सत्यजीत मजूमदार ने कानून की शिक्षा ली है और विकास क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे वर्तमान में कैटालिस्ट्स फॉर सोशल एक्शन (सीएसए) में निदेशक-कानून सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं। उनका काम संगठन के शोध, क्षमता निर्माण और प्रणाली सुधार पहलों पर केंद्रित है। सीएसए सरकार और गैर-सरकारी भागीदारों के साथ मिलकर पांच राज्यों में बच्चों के पुनर्वास के परिणामों को सुधारने के लिए काम कर रहा है, खासतौर से संस्थागत देखभाल में और जो बच्चे देखभाल से बाहर निकल रहे हैं। वर्तमान में, वे महाराष्ट्र में फॉस्टर केयर प्रणालियों को बेहतर बनाने पर भी काम कर रहे हैं।