
सतपाल सिंह पंद्राम, ग्रीन हब सेंट्रल इंडिया (2024–25) के फेलो रह चुके हैं। राजनीति विज्ञान में एमए की पढ़ाई के दौरान वह राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़कर समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहे हैं। सतपाल आदिवासी समुदाय से संबंधित प्रकृति, वन्यजीव और समुदायों की संस्कृति व संघर्ष की कहानियों को डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के माध्यम से दुनिया तक पहुंचाने और उनके पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करने के लिए प्रयासरत हैं। वर्तमान में वह एमएससी फिल्म प्रोडक्शन की पढ़ाई कर रहे हैं।