शरण्मयी कर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से समाज सेवा में एमए किया है। वे 2015 से ‘प्रदान’ के साथ जुड़ी हैं और इन दिनों पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले के लालगढ़ में एक टीम के साथ काम कर रही हैं। शरण्मयी गरीब महिलाओं और पोषण-संवेदी कृषि से जुड़े समुदाय-आधारित संगठनों को आगे बढ़ाने और विकसित करने में विशेषज्ञता रखती हैं। इन्हें वाटरशेड विकास कार्यक्रमों का भी अनुभव है और सरकारी कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए पीआरआई के साथ काम कर रही हैं।