साहिल केजरीवाल इंटरनेशनल इन्नोवेशन कॉर्प्स फ़ेलो हैं जो वर्तमान में यूएसएआईडी/भारत के नॉलेज पार्टनर, लर्निंग4इम्पैक्ट में सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। इससे पहले वह सेंटर फ़ॉर इफ़ेक्टिव गवर्नन्स ऑफ़ इंडियन स्टेट्स (सीईजीआईएस) से जुड़े हुए थे। साहिल ने आईडीआर के साथ भी काम किया है। इन्होंने यंग इंडिया फ़ेलोशिप पूरा किया है और अशोक यूनिवर्सिटी से लिबरल स्टडीज़ में पोस्टग्रैजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई की है। साहिल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए किया है।