रिद्धि लखियानी पैक्टा में एक सार्वजनिक नीति सहायक (पब्लिक पॉलिसी एसोसिएट) हैं। ये अर्थशास्त्र की पृष्ठभूमि से आती हैं और सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में इनकी गहरी रुचि है। रिद्धि, पैक्टा में गुणात्मक और मात्रात्मक अनुसंधान के लिए सहायता प्रदान करती हैं और विकलांगता, लिंग और तकनीक (डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म) के क्षेत्रों में कई परियोजनाओं पर काम कर चुकी हैं।