नूर मोहम्मद कलंदर, घुमंतू साझा मंच संगठन, टोंक (राजस्थान) का नेतृत्व करते हैं। वे 1980 से 2006 तक भालू के खेल-तमाशे के जरिए जीवन यापन करते थे। 2006 के बाद से उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस, एक्शन ऐड और एमकेएसएस जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर घुमंतू समुदायों के लिए शिक्षा, रोजगार, और दस्तावेजीकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया है।