निशा दुबे आई-पार्टनर इंडिया की कंट्री को-लीड हैं और एक अनुभवी समाजसेवी हैं। उनके पास लगभग 19 वर्षों का अनुभव है। निशा के विशेषज्ञता क्षेत्रों में शिक्षा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य, सामुदायिक जागरूकता और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहलें शामिल है। वे स्मार्ट एडवोकेसी में प्रमाणित मास्टर ट्रेनर हैं और आईएलएसएस द्वारा प्रशिक्षित फंडरेजर भी हैं। निशा ने भारत भर में तमाम परियोजनाओं का नेतृत्व किया है।