मुनियप्पन

मुनियप्पन-Image

मुनियप्पन एक पूर्व बंधुआ मजदूर और सामुदायिक नेता हैं। वे तिरुवन्नामलाई जिले में, तमिलनाडु सरकार द्वारा स्थापित पुनर्वास कॉलोनी डॉ अब्दुल कलाम पुरम में रहते हैं। मुनियप्पन नागरिक समाज संगठनों और सरकारी अधिकारियों के साथ अपने समुदाय की जरूरतों की वकालत करते हैं और सरकार द्वारा संचालित चारकोल बनाने वाली इकाई में काम करते हैं।




मुनियप्पन के लेख


जिस दिन मैं चारकोल बनाने वाली यूनिट में काम पर नहीं जाता हूं, उस दिन मैं अपने समुदाय के लिए काम करता हूं और उनकी समस्याओं को सुलझाता हूं। | चित्र साभार:मुनियप्पन

January 29, 2024
मेरे पिछले जीवन में याद करने जैसा कुछ नहीं है
तमिलनाडु के एक पूर्व बंधुआ श्रमिक जो अब एक सामुदायिक नेता हैं, अपने एक दिन का हाल बताते हुए समुदाय की स्थिति बेहतर बनाने के प्रयासों का ज़िक्र कर रहे हैं।