मयंक लोधा

मयंक लोधा-Image

मयंक लोधा एक अनुभवी सोशल इम्पैक्ट पेशेवर हैं जिन्हें व्यवसायिक, सरकारी और गैर-लाभकारी क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है। वर्तमान में, वे फिलैंथ्रॉपी, सामाजिक उद्यमिता और शासन के साझे मुद्दों पर काम करते हैं। इसका उद्देश्य सरकार, बाजार और समाज को एक साथ लाना है ताकि सरकारी तंत्र की मदद से नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। इससे पहले, उन्होंने एक राज्य सरकार के हिस्से के तौर पर, सरकार के अंदर और बाहर, विभिन्न हितधारकों के बीच संस्थागत सहयोग से संबंधित भी काम किया है।




मयंक लोधा के लेख


शासकीय इमारत_सरकार

April 10, 2025
सरकार के साथ जुड़ने के कुछ कारगर उपाय – भाग 1
सरकार से जुड़ने से पहले संस्थाओं को न केवल यह मालूम होना चाहिए कि उन्हें कहां और किस स्तर पर जुड़ना है, बल्कि यह भी स्पष्ट होना चाहिए कि इससे सरकार को क्या लाभ होगा।
भारत का झंडा_सरकार

January 23, 2025
समाजसेवी संस्थाओं को सरकार के साथ जुड़कर काम क्यों करना चाहिए?
सरकार के साथ जुड़कर काम करने की चाह रखने वाली, समाजसेवी संस्थाओं के लिए पहले सरकार की विशेषता को भी अच्छे से समझना जरूरी है।