खाताबेन समेजा

खाताबेन समेजा-Image

खाताबेन समेजा कच्छ महिला विकास संगठन (केएमवीएस) की सदस्य हैं। वे पैरालीगल के नए कैडरों के प्रशिक्षण और प्रबंधन के साथ-साथ एक पैरालीगल के रूप में काम करती हैं। इन्होंने 1,000 से अधिक महिलाओं को हिंसा से बाहर निकलने में मदद की है। जहाँ वे काम करती हैं उन समुदायों के लिए और जिन पैरालीगल्स का वे प्रबंधन करती हैं उनके लिए एक कुशल नेता हैं।




खाताबेन समेजा के लेख


पंजीकरण अभियान के एक काउंटर पर एक औरत। काउंटर की दो तरफ दो औरतें हैं और तीसरी औरत उनके पीछे बैठी हुई है। वे चारों तरफ से पोस्टर और पुस्तिकाओं से घिरी हुई हैं_केएमवीएस-महिला घरेलू हिंसा

February 16, 2022
भुज की बहनों से मिलें 
पिछले दो दशकों से कच्छ के 200 गांवों में महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ रही एक अर्धन्यायिक (पैरालीगल) के जीवन में एक दिन।