जाह्नबी मित्रा अम्बेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली में एक पीएचडी स्कॉलर हैं। वे पॉइंट ऑफ व्यू, मुंबई के साथ बतौर नॉलेज एसोसिएट भी काम करती हैं। यहां उनका काम भाषाई पहचान, प्रवास, जेंडर और तकनीक के अंतर्संबंधों और मनोसामाजिक प्रभावों पर केन्द्रित है। इससे पहले वे यूनिसेफ़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ भी काम कर चुकी है। उनके लेख इंडियन एक्सप्रेस, द क्विंट, लाइव वायर और द सिटीजन पर प्रकाशित होते रहे हैं।