हाइरुन्निशा

हाइरुन्निशा-Image

हाइरुन्निशा उत्तरी चेन्नई के सरकारी मॉडल स्कूल में फोटोग्राफी प्रशिक्षक के रूप में काम करती हैं। यहां वे पिछले एक साल से पलानी स्टूडियो के जरिए वंचित समुदायों के छात्रों को सशक्त बना रही हैं। उन्होंने तमिल पत्रिका विकटन के लिए एक छात्र रिपोर्टर और फ़ोटोग्राफ़र के रूप में भी काम किया है। इसके अतिरिक्त, हाइरुन्निशा एक यूआई/यूएक्स डिज़ाइनर हैं और चेन्नई की हालिया ख़बरों को दर्ज करती हैं। वे पिछले तीन वर्षों से चेन्नई क्लाइमेट एक्शन ग्रुप के साथ स्वयंसेवा कर रही हैं। वे लोयोला कॉलेज से डिजिटल पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री हासिल कर रही हैं।




हाइरुन्निशा के लेख


किनारे लगे बहुत सारे नाव_समुद्री जीवन

July 22, 2024
फोटो निबंध: कैसे औद्योगीकरण ने एन्नोर को तबाही की तरफ़ धकेल दिया है
कभी उपजाऊ आर्द्रभूमि रहा एन्नोर अब भीषण पर्यावरण संकट का सामना कर रहा है जिसने लोगों के स्वास्थ्य और आजीविका को बुरी तरह प्रभावित किया है।