दिशा एक वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। दूसरी पीढ़ी की प्रवासी के तौर पर वह असंगठित श्रमिकों के अधिकारों व न्याय तक उनकी पहुंच से जुड़े मुद्दों में गहरी रुचि रखती हैं। उन्होंने गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से कानून और सामाजिक कार्य में स्नातक किया है और वर्तमान में गुजरात में आजीविका ब्यूरो के साथ कार्यरत हैं।