डैजी ठकुरिया असम के सोनपुर गांव में महिला किसानों के समूह, डिमसा कॉपरेटिव सोसाइटी की सचिव हैं। डैजी ने मशरूम विकास फाउंडेशन के साथ एक मशरूम किसान के रूप में प्रशिक्षण लिया है। अपने वर्षों के अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर अब वह अन्य महिलाओं को इस अभ्यास में प्रशिक्षित करती हैं।