भवेश झा आईआईआईटी, बैंगलोर में प्रोग्राम ऑफिसर (टेली मानस) के पद पर कार्यरत है। वे राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, बिहार के सदस्य भी है। वे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के तहत अधिकार आधारित मानसिक स्वास्थ्य सेवा बहाली के लिए बिहार व झारखंड में काम कर चुके है। उनकी रुचि आत्महत्या रोकथाम, मनोसमाजिक विकलांगता तथा मानसिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में है। उन्होने टाटा समाजिक विज्ञान संस्थान, मुंबई से जनस्वास्थ्य में एएमए किया है ।