भवेश झा

भवेश झा-Image

भवेश झा आईआईआईटी, बैंगलोर में प्रोग्राम ऑफिसर (टेली मानस) के पद पर कार्यरत है। वे राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, बिहार के सदस्य भी है। वे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के तहत अधिकार आधारित मानसिक स्वास्थ्य सेवा बहाली के लिए बिहार व झारखंड में काम कर चुके है। उनकी रुचि आत्महत्या रोकथाम, मनोसमाजिक विकलांगता तथा मानसिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में है। उन्होने टाटा समाजिक विज्ञान संस्थान, मुंबई से जनस्वास्थ्य में एएमए किया है ।




भवेश झा के लेख


बस में बैठी एक बूढ़ी औरत-मानसिक अस्पताल

January 11, 2023
क्या बिहार का बिमहास मानसिक अस्पतालों को लेकर आम नज़रिए को बदल सकता है?
बिहार सरकार द्वारा स्थापित बिमहास, उत्तर भारत में सार्वजनिक मानसिक स्वास्थ्य का केंद्र बन सकता है। इसके लिए मनोसामाजिक विकलांगता को लेकर जागरुकता अभियान और सहयोग की भी जरूरत होगी।