भाग्यश्री मनोहर लेखमी गढ़चिरौली जिले की 23 वर्षीय सरपंच हैं। 2019 में, उन्हें सर्वसम्मति से माड़िया आदिवासियों के उनके समुदाय द्वारा एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुना गया था। वह भाम्रागढ़ तहसील के नौ गांवों का प्रतिनिधित्व करती हैं। भाग्यश्री एक प्रशिक्षित मुक्केबाज और वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं।