अनुग्रह रमन

अनुग्रह रमन-Image

अनुग्रह रमन बिलॉन्ग में सहयोगी हैं। उन्होंने टीआईएसएस से मनोविज्ञान में बीए किया है। वे हाशिए पर रह रहे तबकों के प्रति मनौवैज्ञानिक समझ विकसित करना चाहती हैं। उनका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, स्वास्थ्य प्रणालियों को संवेदनशील बनाने, नीतियों को बेहतर बनाने और मानसिक स्वास्थ्य समानता लाना है। अनुग्रह नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व के स्वदेशी समुदायों के साथ भी काम कर चुकी हैं, मनोविकृति से पीड़ित महिलाओं पर शोध में सहायक रही हैं और शहरी झुग्गियों में किशोरों के साथ काम किया है।




अनुग्रह रमन के लेख


एक महिला खुले दरवाज़े वाले एक कमरे में बैठी हुई_मानसिक स्वास्थ्य

November 16, 2022
भारत में पिछड़े समुदायों और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बीच की दूरी कम क्यों नहीं हो रही है?
भारत में थैरेपिस्ट अक्सर मानसिक स्वास्थ्य में मदद चाहने वालों को अपने सामाजिक तबके से अलग मानते हैं। एक अध्ययन बताता है कि क्यों यह नजरिया कारगर नहीं है और इसे सही करने के लिए क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं।