अनीता दामोर

अनीता दामोर-Image

अनीता दामोर को बालवाड़ी और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के जरिए बच्चों और महिलाओं के साथ काम करने का 21 सालों का अनुभव है। जमीनी स्तर पर उन्होंने विभिन्न संगठनों के साथ काम किया है। उन्हें कुपोषण जैसे मुद्दों पर काम करने के साथ-साथ इससे जुड़े घरेलू समाधानों को बढ़ावा देने का भी अनुभव है। अनीता महिलाओं और बच्चों, कुपोषण और अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर सामुदायिक लामबंदी करती है।




अनीता दामोर के लेख