August 7, 2025

जमीनी संस्थाएं सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करें?

जमीनी संस्थाएं सोशल मीडिया के इस्तेमाल से अपने काम की पहुंच व्यापक बना सकती हैं।
2 मिनट लंबा लेख

आज के तेजी से बदलते डिजिटल युग में, सोशल मीडिया अब सिर्फ मनोरंजन या संवाद का साधन भर नहीं रह गया है। यह बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम भी बन चुका है। यह जमीनी स्तर पर और सीमित क्षमताओं में काम करने वाली संस्थाओं के लिए खासतौर पर उपयोगी है। यह एक ऐसा माध्यम है जिससे सुदूर और दुर्गम जगहों पर सक्रिय संस्थाएं भी अपने काम को दुनिया तक पहुंचा सकती हैं। जानकारों के मुताबिक इसके लिए संस्थाओं को सबसे पहले एक सोशल मीडिया रणनीति की जरूरत होती है और यह समझने की भी उनकी ऑडियंस कौन है।

इस वीडियो में यह जानने की कोशिश की गई है कि जमीनी संस्थाओं के लिए सोशल मीडिया क्यों जरूरी है। साथ ही, संस्थाएं, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे मंचों पर किस तरह की रणनीति अपना सकते हैं और उनके क्या फायदे होते हैं। इसके अलावा, इस बात का भी जिक्र है कि सीमित संसाधनों में अधिकतम प्रभाव कैसे बनाया जा सकता है और तकनीकी बाधाओं से निपटने के लिए किन टूल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

अगर आप अपनी संस्था के संचार को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, तो यह वीडियो आपके लिए उपयोगी हो सकता है। इसमें साझा की गई जानकारी आपको यह समझने में मदद करेगी कि आपकी संस्था सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे प्रभावी ढंग से कर सकती है।
 
वीडियो को तैयार करने में क्वेस्ट अलायंस की अर्शिषा दास ने विशेष योगदान दिया है जो डिजिटल कम्युनिकेशन और मार्केटिंग में लंबा अनुभव रखती हैं।

फेसबुक बैनर_आईडीआर हिन्दी

 अधिक जानें

  • जानें, विकास सेक्टर में अपना डिजिटल फुटप्रिंट कैसे तैयार करें?
  • जानें, विकास सेक्टर में मजबूत फैसिलिटेटर बनने के आठ नुस्खे।
  • जानें, सोशल मीडिया के फायदे क्या है?

लेखक के बारे में
इंडिया डेवलपमेंट रिव्यू-Image
इंडिया डेवलपमेंट रिव्यू

इंडिया डेवलपमेंट रिव्यू (आईडीआर) डेवलपमेंट कम्यूनिटी में काम कर रहे नेतृत्वकर्ताओं के लिए बना भारत का पहला स्वतंत्र मीडिया प्लैटफ़ॉर्म है। हमारा लक्ष्य भारत में सामाजिक प्रभाव से जुड़े ज्ञान का विस्तार करना है। हम वास्तविक दुनिया की घटनाओं से हासिल विचारों, दृष्टिकोणों, विश्लेषणों और अनुभवों को प्रकाशित करते हैं।

टिप्पणी

गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *