December 20, 2023

‘इम्पैक्ट पर ज़ोर नहीं, कैसे दिखाएं डेटा ग़ालिब’

चचा ग़ालिब से माफ़ी समेत, उनकी शायरी से समझिए डेवलपमेंट सेक्टर के कुछ शब्द।
3 मिनट लंबा लेख

मिर्ज़ा असतुल्लाह खां ग़ालिब यानी चचा ग़ालिब, अपनी शायरी के साथ-साथ अपने ज़माने में, अपनी तरह से इतिहास को दर्ज करने के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन अब वो नहीं हैं और इतिहास भी दूसरी तरह से लिखा जा रहा है, और दोनों बातों पर हमारा कोई ज़ोर नहीं है। हां, चचा ग़ालिब की नज़र से दुनिया को देखने के अलावा, हम इतना ज़रूर कर सकते हैं कि डेवलपमेंट सेक्टर के कुछ शब्दों के मायने आपको समझा दें।

वैसे तो, हम यह काम सरल कोश में करते हैं लेकिन इस बार हमने चचा ग़ालिब से मदद ली है।

जलवायु परिवर्तन

बढ़ रहा है साल दर साल टेम्परेचर ग़ालिब

कहीं सूखा पड़ा तो कहीं बाढ़ आयी है

Hindi Facebook ad banner for Hindi website

फ़िलैन्थ्रॉपी

गुडविल ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया

वरना अपनी सात पुश्तों के इंतज़ाम थे

सस्टेनिबिलिटी

इंटरवेंशन को चाहिए इक उम्र असर होने तक

क्या ही टिकता है इरादा, रीसाइकल-रियूज़ होने तक

मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन

हमको मालूम है मॉनिटरिंग में ही हक़ीक़त लेकिन

दिल को बहलाने को इवैल्यूएशन कर लेना अच्छा है

फंडिंग

न था कुछ तो एफसीआरए था, कुछ ना होता तो रिटेल फंडिंग थी

डुबोया मुझको लाइसेंस खोने ने, ना होता एनजीओ तो फॉर प्रॉफ़िट होता

इम्पैक्ट

इम्पैक्ट पर ज़ोर नहीं, कैसे दिखाएं डेटा ग़ालिब

ज़मीं पे मिले, लेकिन काग़ज़ पे दिखाई न पड़े

लेखक के बारे में
अंजलि मिश्रा-Image
अंजलि मिश्रा

अंजलि मिश्रा, आईडीआर में हिंदी संपादक हैं। इससे पहले वे आठ सालों तक सत्याग्रह के साथ असिस्टेंट एडिटर की भूमिका में काम कर चुकी हैं। उन्होंने टेलीविजन उद्योग में नॉन-फिक्शन लेखक के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। बतौर पत्रकार अंजलि का काम समाज, संस्कृति, स्वास्थ्य और लैंगिक मुद्दों पर केंद्रित रहा है। उन्होंने गणित में स्नातकोत्तर किया है।

टिप्पणी

गोपनीयता बनाए रखने के लिए आपके ईमेल का पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *