ज़ुबैर इदरीसी

ज़ुबैर इदरीसी-Image

ज़ुबैर इदरीसी, पंद्रह वर्षों से अधिक समय से थिएटर प्रेक्टिशनर हैं और उनकी विशेष रुचि रंगमंच की उस ताकत में हैं जो सामाजिक बदलाव ला सकती है। ज़ुबैर, थिएटर-आधारित प्रशिक्षण और संगठनात्मक स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित करते हैं। वह, प्रदान संस्था के साथ जेंडर आधारित हिंसा, पीडीएस वितरण और वोट देने के अधिकार पर बनाए गए अभियान में काम कर चुके हैं। उन्होंने बिहार पुलिस के साथ एप्लाइड थिएटर का उपयोग करके अस्तित्व केंद्रित पुलिसिंग को समझने पर भी काम किया है। जुबैर कई गैर-सरकारी, सरकारी और निजी संगठनों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ भी काम कर चुके हैं। इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय, यूनिसेफ, ग्रीनपीस, जागोरी, संगत, बिहार पुलिस, तीन मूर्ति भवन, नेहरू लर्निंग सेंटर और नई दिल्ली में भारत सरकार का मुख्यालय शामिल हैं।




ज़ुबैर इदरीसी के लेख


थियेटर ऑफ द ऑप्रेस्ड अपनी प्रस्तुति देते हुए_थियेटर

October 22, 2024
थियेटर ऑफ द ऑप्रेस्ड: वंचितों का रंगमंच जिसमें हम सब कलाकार हैं
कैसे समाजसेवी संस्थाएं, थियेटर ऑफ द ऑप्रेस्ड का इस्तेमाल कर शिक्षा, समाज और पर्यावरण से जुड़े तमाम मुद्दों पर एक नई तरह से संवाद विकसित कर सकती हैं।