मध्य प्रदेश के सलियाखेड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले तेजराम कोरकू जनजाति से हैं और एक युवा लीडर व उड़ान फेलो हैं। उड़ान फेलोशिप के तहत, वे लड़कों के बीच नशामुक्ति की रोकथाम पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे युवालय कार्यक्रम से जुड़े रहे हैं और सिनर्जी संस्थान में इंटर्नशिप कर चुके हैं। समावेशी कप 2025 में उप-कप्तान के रूप में, उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। वर्तमान में तेजराम एलबीएस कॉलेज, हरदा में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं।