स्वाति जाधव

स्वाति जाधव-Image

स्वाति आजीविका ब्यूरो में एक कार्यकारी के रूप में कार्यरत हैं, जहां वे श्रम के सामूहिकीकरण, महिला श्रमिकों की वकालत और व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में विशेषज्ञता रखती हैं। स्वाति ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और विधायक ट्रस्ट के साथ एक सहयोगी लैंगिक विषयों पर केंद्रित परियोजना में काम किया है। उन्होंने अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय से विकास में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।




स्वाति जाधव के लेख


हाथगाड़ी धकेलता श्रमिक_श्रमिक

January 15, 2025
फोटो निबंध: अपने श्रम अधिकारों के लिए साकी नाका के श्रमिकों का संघर्ष
मुंबई के कुर्ला में हमाल श्रमिक उचित वेतन और सामाजिक सुरक्षा के अभाव में संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, अब वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।