स्वाहा साहू STiR एजुकेशन के लिए भारत देश की निदेशक हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संस्था है जो हर बच्चे, शिक्षक और अधिकारी को सीखने और सुधारने के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित शिक्षा प्रणालियों का समर्थन करती है। इससे पहले, स्वाहा ने पराग पहल का नेतृत्व करने वाले टाटा ट्रस्ट के साथ एक दशक तक काम किया है। स्वाहा विश्व बैंक की एक शोधार्थी हैं और उन्होनें ससेक्स विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा और विकास में डिग्री हासिल की है।