
शीर्षेंदु पॉल टाटा ट्रस्ट्स में क्षेत्रीय प्रबंधक (झारखंड) और सीआईएनआई, झारखंड में टीम लीडर हैं। उन्हें मध्य भारत की आदिवासी बेल्ट में विकास से जुड़ी चुनौतियों पर काम करने का 17 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में उनका काम ग्रामीण आजीविका-लखपति किसान और अन्य विषयगत क्षेत्रों से जुड़ा है। वे उद्यमिता और उद्यमों को मजबूत, टिकाऊ और स्थायी समाधान के रूप में विकसित करने में विशेषज्ञता रखते हैं।