सिंधुजा पेनुमर्ती राजस्थान के उदयपुर जिले में एक जमीनी स्तर के वित्त संगठन श्रम सारथी के साथ काम करती हैं, जो प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवार के वित्तीय समावेशन पर उन्हें उपभोग, आवास, स्वास्थ्य देखभाल और आजीविका सहित जीवन-चक्र की विभिन्न जरूरतों का प्रबंधन करने में मदद करती है। इसके पहले, उन्होनें सामाजिक उद्यमिता और परामर्श क्षेत्रों में काम किया था और 2020 की इंडिया फ़ेलो रही हैं। उन्होनें दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) और सीएफ़ए (चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक) स्तर 2 पूरा किया है।