सिमरिन सिरूर, मोंगाबे इंडिया के लिए काम करने वाली एक जलवायु पत्रकार हैं। वे मुख्य रूप से पर्यावरण से जुड़े मुद्दों और उनसे जुड़े वैज्ञानिक और राजनीतिक पहलुओं पर लिखती हैं। मोंगाबे इंडिया से जुड़ने से पहले वे पांच सालों तक द प्रिंट, समाचार वेबसाइट के लिए काम कर चुकी हैं।