संतोष कुंवर भाटी

संतोष कुंवर भाटी-Image

संतोष कुंवर भाटी राजस्थान के उदयपुर जिले में वन रक्षक के रूप में तैनात हैं इससे पहले वे सेवा मंदिर में सफाई एवं भोजन कर्मचारी के रूप में काम कर चुकी हैं संतोष अपने औपचारिक कामों के अलावा वन क्षेत्र के आस-पास रहने वाले समुदायों से संवाद भी करती हैं उन्होंने स्थानीय स्तर पर बहुत सी महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा के बारे में जागरूक किया है 




संतोष कुंवर भाटी के लेख


जंगल में लगी आग को बुझाती_महिला वन रक्षक

July 17, 2025
संवाद से संरक्षण तक: एक महिला वन रक्षक का सहभागी अनुभव
उदयपुर, राजस्थान की एक महिला फॉरेस्ट गार्ड वन संरक्षण और ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही हैं, उनके संघर्ष और अनुभवों के बारे में यहां पढ़िए।