रोशनी नुग्गहल्ली

रोशनी नुग्गहल्ली-Image

रोशनी नुग्गहल्ली, यूथ फॉर यूनिटी एंड वॉलंटरी एक्शन (युवा) की कार्यकारी निदेशक हैं। यह हाशिए पर रहने वाले समूहों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने का काम करता है। वे हीलिंग सॉलिडेरिटी कलेक्टिव के सलाहकार समूह की सदस्य भी हैं, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय विकास क्षेत्र के भीतर दक्षिण एशियाई गैर-प्रवासी आवाजों के लिए काम किया है।




रोशनी नुग्गहल्ली के लेख


कार के पास एक बच्चा_मानसिक स्वास्थ्य

November 11, 2024
हाशिये पर मौजूद युवाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े प्रयास कैसे होने चाहिए?
युवाओं से जुड़े मानसिक स्वास्थ्य के प्रयास तब अधिक प्रभावी होते हैं जब ये उनके लिए प्रासंगिक, लोगों पर ध्यान केंद्रित करने वाले और समुदाय द्वारा चलाए जाने वाले हों।