प्रीति बेले महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक सामुदायिक संसाधन व्यक्ति और उद्योग सखी (महिला उद्यमियों की मित्र) के रूप में काम करती हैं। प्रीति दो बच्चों की एक अकेली मां हैं और कुनबी समुदाय से आती हैं। इस समुदाय को अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में रखा गया है। प्रीति ने फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (एफ़ईएस) और महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (MSRLM) द्वारा टिकाऊ कृषि प्रथाओं, स्थानीय लोकतांत्रिक शासन और महिला उद्यमिता में प्रशिक्षण लिया है।