प्रवीण एस

प्रवीण एस-Image

प्रवीण एस ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल/इंडिया (एचएसआई/इंडिया) में आपदा तैयारी और प्रतिक्रिया के प्रबंधक हैं। उनके पास आपदा प्रबंधन में मास्टर डिग्री है और उन्होंने पूरे भारत में आपदा जोखिम को कम करने, आपातकालीन प्रतिक्रिया और क्षमता निर्माण से जुड़े प्रयासों का नेतृत्व किया है। एचएसआई/इंडिया से पहले, प्रवीण ने स्फीयर इंडिया में इंटर-एजेंसी ह्यूमनेटेरियन रिस्पॉन्स से जुड़ी ज़िम्मेदारी देखते थे और केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ आपदा प्रबंधन योजनाओं पर काम करते थे। वे पशुओं को भी शामिल करने वाली आपदा प्रबंधन प्रथाओं को आगे बढ़ाने और जीवट समुदायों के निर्माण के लिए समर्पित हैं।




प्रवीण एस के लेख