प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार-Image

​प्रवीण कुमार ​लॉ फाउंडेशन​ के निदेशक और सह-संस्थापक हैं, जहां वह फंडरेजिंग, परियोजना कार्यान्वयन और रणनीतिक पहलों की जिम्मेदारी संभालते हैं। इससे पहले वे टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सेंटर फॉर क्रिमिनोलॉजी एंड जस्टिस में क्रिमिनल जस्टिस फैलो रहे हैं, जहां उनका काम विशेष रूप से बिहार के विचाराधीन बंदियों पर केंद्रित था। प्रवीण को प्रैक्सिस फैलोशिप मिल चुकी है और जाति, न्याय और कारावास जैसे विषयों पर इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली सहित कई प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में उनके लेख प्रकाशित किए गए हैं।​




प्रवीण कुमार के लेख


जमीन पर घेरे में बैठी महिलाओं के समूह को संबोधित करते दो पुरुष_आपराधिक न्याय प्रणाली

August 5, 2025
भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली​​ में​​ वंचित ​​समुदायों की उपेक्षा
​बिहार में कारावास की हकीकत आज भी जातीय भेदभाव और ढांचागत पक्षपात से प्रभावित है, जिसे समावेशी और न्यायपूर्ण बनाने के लिए बुनियादी बदलाव की जरूरत है।​