प्राजक्ता मोनी

प्राजक्ता मोनी-Image

प्राजक्ता मोनी एक डेटा एनालिस्ट हैं और उन्हें इस क्षेत्र में 17 वर्षों का अनुभव है। इसके अलावा उनकी रुचि डेटा इंटरसेक्शन और सामाजिक उन्नति के लिए इसके प्रयोग में भी है। उद्यम लर्निंग फाउंडेशन में प्राजक्ता ने साइकोमेट्रिक्स के संबंध में समझ को काफी हद तक बढ़ाया है। वे भारत की पहली क्यूसीआई-मान्यता प्राप्त सीएसआर प्रभाव पद्धति की सह-निर्माता भी हैं। उन्हें सांख्यिकी पढ़ाने, ईएसजी कॉर्पोरेट प्रशिक्षण आयोजित करने, माइक्रोफाइनेंस में डेटा-संचालित पहल का नेतृत्व करने और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए ऑफशोर टीमों का प्रबंधन करने का अनुभव भी है। 2017 में प्राजक्ता को शेवेनिंग फ़ेलोशिप भी मिली थी।




प्राजक्ता मोनी के लेख


एक दीवार पर कई लैंप_सायकोमेट्रिक टूल्स

December 11, 2023
समाजसेवी संस्थाएं सायकोमेट्रिक टूल का प्रभावी उपयोग कैसे कर सकती हैं
संस्थाएं प्रभाव को मापने और समस्याओं की पहचान करने के लिए साइकोमेट्रिक साधनों का उपयोग करती हैं। यहां इन टूल्स के उपयोग के समय होने वाली पांच ग़लतियों से बचने के उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर परिणाम को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।