पूनम चोकसी एटीईसीएफ़ के क्षमता-निर्माण वर्टिकल की प्रमुख हैं, जो व्यक्तियों, संगठनों और पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता निर्माण पर केंद्रित है। इसके पहले उन्होंने UnLtd इंडिया के साथ सोशल स्टार्ट-अप के लिए इंक्युबेटर के रूप में काम किया है। पूनम ने उनके निगरानी एवं मूल्यांकन कार्यों का नेतृत्व भी किया है। पूनम के पास अध्ययन के साथ भी काम करने का अनुभव है और उन्होंने पूरे भारत में 300 से अधिक विद्यालयों में फ़्लैगशीप स्कूल मूल्यांकन कार्यक्रम के विस्तार का नेतृत्व भी किया है।