पप्पू कंवर बाड़मेर, राजस्थान में रहती हैं। वे महिला और विकलांग-जन के अधिकारों से जुडे काम करने वाली एक कार्यकर्ता हैं। उनकी यात्रा बाड़मेर में जिला साक्षरता समिति की शुरूआत से शूरू हुई। साल 2003 से, वे ज़िला विकलांग अधिकार मंच की एक प्रमुख सदस्य रही हैं, जहां विकलांग समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाती हैं। वे कई समाजसेवी संगठनों से भी जुड़ी रही हैं। इनमें आस्था महिला संगठन, डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन और कोरो इंडिया शामिल हैं। वे एक सुरक्षा सखी और संविधान प्रचारक के रूप में सामुदायिक सुरक्षा और संविधानिक जागरूकता को बढ़ावा देती हैं।