निवेदिता रावतानी एक इंडिया फेलो हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश के पन्ना में प्रोजेक्ट ‘कोशिका’ के साथ काम कर रही हैं। ‘कोशिका’ पन्ना टाइगर रिजर्व के आदिवासी समुदायों के साथ मिलकर सबसे दुर्गम और अविकसित गांवों में मातृ और शिशु स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार के लिए काम करती है। निवेदिता सामाजिक-आर्थिक ताकतों के नजरिए से स्वास्थ्य को देखने का प्रयास करती हैं और अपने लेखन से वंचितों की जमीनी हकीकत सामने लाना चाहती हैं।