नवीद महमूद अहमद

नवीद महमूद अहमद-Image

नवीद महमूद अहमद विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी में क्राइम एंड पनिशमेंट टीम के प्रमुख हैं। नवीद का काम भारत में अपराधीकरण, आपराधिक कानून, कानून प्रवर्तन और सुधारात्मक संस्थानों पर शोध के माध्यम से आपराधिक न्याय प्रणाली की जवाबदेही और प्रभावशीलता में सुधार लाने पर केंद्रित है। वर्तमान में, नवीद भारत के विधायी परिदृश्य को अपराधमुक्त करने और अपराध एवं सजा के प्रति भारत के दृष्टिकोण की फिर से कल्पना करने पर काम कर रहे हैं।




नवीद महमूद अहमद के लेख


सजा का प्रावधान_अपराध कानून

November 25, 2024
भारत के अपराध कानून अपने नागरिकों को सजा कैसे देते हैं?
सुधार के दावों के बावजूद, भारतीय अपराध कानून आज भी बहुत असंगत तरीके सजा देते, नागरिक मामलों का अपराधीकरण करते और अंग्रेजों के जमाने के मूल्यों को ढोते दिखते हैं।