नवीद महमूद अहमद विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी में क्राइम एंड पनिशमेंट टीम के प्रमुख हैं। नवीद का काम भारत में अपराधीकरण, आपराधिक कानून, कानून प्रवर्तन और सुधारात्मक संस्थानों पर शोध के माध्यम से आपराधिक न्याय प्रणाली की जवाबदेही और प्रभावशीलता में सुधार लाने पर केंद्रित है। वर्तमान में, नवीद भारत के विधायी परिदृश्य को अपराधमुक्त करने और अपराध एवं सजा के प्रति भारत के दृष्टिकोण की फिर से कल्पना करने पर काम कर रहे हैं।