
नताशा जोशी एक विकास क्षेत्र पेशेवर हैं और वर्तमान में रोहिणी नीलकणी फिलैंथ्रॉपीज में मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, जहां वह भारत के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य महोत्सव ‘मनोत्सव’ का नेतृत्व एवं क्यूरेशन भी करती हैं। वह ‘द देवदार प्राइज़’ की संस्थापक-निदेशक भी हैं, जो भारतीय कथा-साहित्य में नई प्रतिभाओं की खोज और उनके संवर्धन के लिए समर्पित एक मंच है। नताशा ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से मानव विकास और मनोविज्ञान में डिग्री प्राप्त की है। उनके लेख स्टैनफोर्ड सोशल इनोवेशन रिव्यू, अलायंस मैगजीन, जगरनॉट, मिंट लाउंज, द इकोनॉमिक टाइम्स तथा देसी राइटर्स लाउंज द्वारा प्रकाशित पेपरकट्स सहित विभिन्न प्रकाशनों में प्रकाशित हुए हैं।