माधुरी अडवाणी द थर्ड आई में पॉडकास्ट प्रोड्यूसर हैं। समाज शास्त्र की छात्रा होने के नाते, वे हमेशा अपने आसपास मौजूद सामाजिक ताने-बाने को आलोचनात्मक नजर से परखती रहती हैं। माधुरी को कहानियां सुनाने में मजा आता है और वे अपने इस हुनर का इस्तेमाल महिलाओं के विभिन्न समुदायों और पीढ़ियों के बीच संवाद स्थापित करने के माध्यम के रूप में करती हैं।