लिबी जॉनसन ग्राम विकास, ओडिशा के कार्यकारी निदेशक हैं। वह एक विकास प्रबंधन विशेषज्ञ हैं जिनके पास सरकारी और गैर-सरकारी दोनों क्षेत्रों में जमीनी स्तर और नीति स्तर पर काम करने का 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आणंद, गुजरात से ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। 1999 के ओडिशा सुपर साइक्लोन के बाद लिबी ने ग्राम विकास की राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण गतिविधियों का समन्वय किया। लिबी ने केरल और तमिलनाडु में मछुआरों के सामूहिक प्रयास एसआईएफ़एफ़एस द्वारा हिंद महासागर में सुनामी के बाद के पुनर्निर्माण के लिए भी काम किया है।