करमा सोनम लद्दाख के रम्पत्से गांव के निवासी हैं। उन्होंने 2005 में लद्दाख में नेचर कंजर्वेशन फाउंडेशन के हाई-एल्टीट्यूड प्रोग्राम को स्थापित करने में मदद की। फील्ड मैनेजर के रूप में वह पूर्वी लद्दाख में समुदाय-आधारित संरक्षण प्रयासों में कार्यरत हैं। इस परियोजना में लगभग 17,000 वर्ग किलोमीटर में फैले कम से कम 19 समुदायों को शामिल किया गया है।