करीना बोरदोलोई, प्रोजेक्ट डीईएफवाई में डिजास्टर प्रिपेयर्ड कम्युनिटी स्पेसेज़ (डीआईएसपीईसीएस) कार्यक्रम की प्रोग्राम एसोसिएट हैं। डीईएफवाई एक सामुदायिक-प्रेरित दृष्टिकोण है जो आपदा की चपेट में आने वाले समुदायों को आत्म-लंबी और संगठित उत्तरदाताओं के रूप में तैयार करने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य समुदायों को सक्षम बनाना है ताकि वे किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान स्वयं को संभाल सकें और दूसरों की मदद कर सकें।