जननी शेखर आंगन के साथ बतौर प्रोग्राम हेड काम करती हैं और, बच्चों और जलवायु कार्रवाई से जुड़ी ज़िम्मेदारियां देखती हैं। उनका काम बच्चों पर केंद्रित जलवायु प्रयासों पर जोर देना है। आंगन में शामिल होने से पहले, जननी ने 13 से अधिक सालों तक एक कॉर्पोरेट लॉयर (मर्जर एंड एक्वीजिशन) के तौर पर काम किया है।