इतिश्री बेहेरा अप्लाइड सायकॉलजी की छात्र हैं और उन्हें सिद्धांतों को प्रयोग में लाना बहुत अधिक पसंद है। बच्चों की सलाहकार के रूप में काम करने वाली इतिश्री को बच्चों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार में भी रुचि है। 2018 में इंडिया फ़ेलो सोशल लीडरशीप प्रोग्राम के हिस्से के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले में मिलान फ़ाउंडेशन के साथ उनके स्कूलों में करियर काउन्सिलर के रूप में काम किया। वर्तमान में वह अपने राज्य ओड़िशा में थिंकज़ोन नाम की स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर शिक्षा एवं छात्रों की काउन्सलिंग का काम कर रही हैं।