गुफरान खान

गुफरान खान-Image

गुफरान वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन सेटलमेंट्स (आईआईएचएस) के अर्बन फेलो प्रोग्राम में हैं। उनका शोध प्रवासी श्रमिकों के नरेटिव पर केंद्रित है, जिसमें उनके कामकाजी और आवासीय स्थितियों के अंतरसंबंधों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इससे पहले, वे आजीविका ब्यूरो के साथ भी काम कर चुके हैं।




गुफरान खान के लेख


हाथगाड़ी धकेलता श्रमिक_श्रमिक

January 15, 2025
फोटो निबंध: अपने श्रम अधिकारों के लिए साकी नाका के श्रमिकों का संघर्ष
मुंबई के कुर्ला में हमाल श्रमिक उचित वेतन और सामाजिक सुरक्षा के अभाव में संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, अब वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।