
गरिमा कुमारी 16 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाली एक विकास पेशेवर हैं। उन्हें आदिवासी समुदायों के साथ काम करते हुए ग्रामीण आजीविका बढ़ाने, सामुदायिक संस्थाओं को मजबूत करने और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का लंबा अनुभव है। साल 2014 से वे झारखंड में सीआईएनआई, टाटा ट्रस्ट्स के लिए ग्रामीण आजीविका पोर्टफोलियो का नेतृत्व कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने लाख की वैल्यू चेन डेवलपमेंट, कृषि उत्पादन हब, और किसान उत्पादक कंपनियों की पहल को आगे बढ़ाया है। गरिमा ने कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक और सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।