दुर्गा एक्शनएड इंडिया के साथ कार्यरत एक मानवाधिकार रक्षक हैं। वे पिछले दो दशकों से अधिक समय से मुसहर समुदाय सहित हाशिए पर स्थित अन्य समुदायों, महिलाओं तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर सक्रिय रूप से काम करती रही हैं। उन्होंने इन समुदायों के लिए पहचान पत्र, सरकारी योजनाओं एवं अधिकारों तक पहुंच सुनिश्चित कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। दुर्गा इससे पहले विज्ञान फाउंडेशन से भी संबद्ध रही हैं तथा उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), दिल्ली से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है।