दीपानिता मिश्रा फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (एफ़ईएस) के लर्निंग, मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन विभाग में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने स्कूल ऑफ जेंडर स्टडीज, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइयन्सेज से महिला अध्ययन में एमए किया है। दीपानिता 2020 से एफईएस राजस्थान के साथ एक्शन रिसर्च इंटरवेंशन में सक्रिय रूप से शामिल है। वह कॉमन्स और ‘कॉमनिंग’, जेंडर मेनस्ट्रीमिंग और संगठनात्मक परिवर्तन, लिंग और ग्रामीण आजीविका, और ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत मजबूती के विषयों पर काम कर रही हैं।