डेयॉन्ग ली डालबर्ग एडवाइजर्स की पार्टनर होने के साथ ही इसके शिक्षा से रोज़गार अभ्यास (एडुकेशन टू एम्प्लॉयमेंट प्रैक्टिस) की सह-प्रमुख भी हैं। उनके हाल के कामों में बैक-टू-स्कूल आउटकम फंड का डिज़ाइन, क्वालिटी एजुकेशन इंडिया (क्यूईआई) डेवलपमेंट इम्पैक्ट बॉन्ड का प्रदर्शन प्रबंधन, भारत में शिक्षा हस्तक्षेपों की लागत-प्रभावशीलता का निर्धारण करना, देश के एडटेक पर भारत के अग्रणी शिक्षा फाउंडेशन को सलाह देना शामिल है। इसके अलावा नीति, और परिणाम-आधारित वित्तपोषण कार्यक्रमों के लिए कई व्यवहार्यता अध्ययन आयोजित करना भी उनके कामों में शामिल है।