बुधाजी दमसे महाराष्ट्र के जुन्नर स्थित शाश्वत ट्रस्ट के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं। यह एक जमीनी संगठन है जो पुणे जिले में आदिवासी, जनजातीय और मूलनिवासी समुदायों के अधिकारों के लिए काम करता है। उन्होंने इन समुदायों को मछली पकड़ने, कृषि और सौर सिंचाई की तकनीकों को विकसित करने में मदद की है। एक सामुदायिक नेता और डिंभे जलाशय श्रमिक आदिवासी मच्छीमार सहकारी सोसाइटी के प्रमुख सदस्य के रूप में वे मछली पकड़ने और भूमि अधिकारों पर लगातार समावेशी काम कर रहे हैं, ताकि हाशिए पर रहने वाले समुदायों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ पायें। वर्ष 2024 में उन्हें सामाजिक उत्कृष्टता के लिए एसपीजेआईएमआर एलुमनाई अवार्ड से सम्मानित किया गया था।